बारिश की बाधा के बीच वेस्टइंडीज मजबूत

नॉर्थ प्वाइंट (एंटीगा)। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बारिश के व्यवधान के बीच श्रीलंका पर अपनी स्थिति मजबूत बनाये रखी। बारिश के कारण तीसरे दिन केवल 40.3 ओवर का खेल हो पाया। श्रीलंका ने तीन विकेट पर 136 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाकर 8 विकेट पर 250 रन तक पहुंचायी और वह अब भी वेस्टइंडीज से 104 रन पीछे है। 
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाये थे। पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पाथुम निसांका 49 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि लेसिथ इम्बुलडेनिया को अभी खाता खोलना है। निसांका ने 119 गेंदों का सामना करके श्रीलंका की पारी को संवारने का काम किया।

रिलेटेड पोस्ट्स