आईपीएल की तर्ज पर शारजाह में होगी डीपीएल

क्रिकेट लीग में छह टीमें करेंगी प्रतिभाग
अब तक का सबसे महंगा आयोजन होगा
हल्दवानी।
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर दुबई में आठ अप्रैल से दिव्यांग प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है। शारजाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होने वाले इस क्रिकेट लीग में छह टीमें प्रतिभाग करेंगी। हर टीम में 15-15 खिलाड़ी होंगे। राउंड रॉबिन के आधार पर होने वाली क्रिकेट लीग में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी।  
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारुन रशीद ने बताया कि क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच आठ अप्रैल को खेला जाएगा। 10 से 13 अप्रैल तक रोजाना तीन मैच होंगे, जबकि 14 को दो मैच खेले जाएंगे। श्रेष्ठ दो टीमों के बीच 15 अप्रैल को फाइनल होगा 90 खिलाड़ी और 15 अधिकारियों का दल छह अप्रैल को शारजाह के लिए रवाना होगा। इससे पूर्व आगरा में खिलाड़ियों का फिटनेस कैंप लगाया जाएगा। कोरोना की जांच भी होगी।
अधिकारियों ने बताया यह टूर्नामेंट दिव्यांग क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा और महंगा आयोजन है। इसकी तैयारियां अंतिम रूप में पहुंच चुकी हैं। दिव्यांग खिलाड़ी शारजाह के मैदान में अपना कौशल दिखाने के लिए बेताब है। हालांकि वर्तमान में कोरोना की स्थिति को देखते हुए वह थोड़ा चिंतित हैं कि अगर स्थिति यही रही तो कहीं कार्यक्रम में खलल न पड़ जाए। 
डीपीएल के अधिकारियों ने बताया कि अगले आयोजन में आठ टीम बनाई जाएंगी। प्रत्येक टीम में 10 भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ी होंगे। आईपीएल की तरह खिलाड़ियों की बोली भी लगाई जाएगी, जिसमें खिलाड़ियों की बेस प्राइज 50,000 से शुरू होगी। टूर्नामेंट में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाएंगे। रुद्रपुर के रहने वाले हरीश चौधरी गुजरात हिटर्स के साथ बतौर बल्लेबाज जुड़े हैं। वहीं इसी टीम में दानपुर (रुद्रपुर) निवासी सूर्यप्रताप सिंह भंडारी और चमोली के हरेंद्र रावत हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हैं।
टीमें और उनके कप्तान
चेन्नई सुपर स्टार - सचिन शिवा 
दिल्ली चैलेंजर -  यादविंदर सिंह खेड़ा 
कोलकाता नाइट फाइटर्स - सूवरो जॉडर
मुंबई आइडियल - बृजेश द्विवेदी 
गुजरात हिटर्स - चिराग गांधी 
राजस्थान रजवाड़ा - सैयद शाह अजीज

रिलेटेड पोस्ट्स