मुझे खिलाड़ियों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहींः सुशील कुमार

स्कूल गेम्स फेडरेशन के दूसरी बार अध्यक्ष बने 
परीक्षा के बाद नेशनल स्कूल गेम्स शुरू हो सकते हैं
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के नए अध्यक्ष बने सुशील कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ करेगा, यह मुझे बर्दाश्त नहीं है। मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, मैं उसको अच्छे से निभाऊंगा। दो बार के ओलम्पिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार ने कहा कि जो चुनाव दिसम्बर में हुए थे। उनमें स्पोर्ट्स कोड का उल्लंघन हुआ था। इसलिए वे अमान्य करार दे दिए गए थे। 
सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना के कारण खिलाड़ियों का एक साल खराब हो चुका है। बचे सत्र में नेशनल टूर्नामेंट शुरू कराने को लेकर तैयारी चल रही है। वे ओलम्पिक में भी उतरने की तैयारी में जल्द ही जुट जाएंगे। 2008 बीजिंग ओलम्पिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलम्पिक में सिल्वर जीतने वाले सुशील पहली बार 2016 में एसजीफआई में अध्यक्ष बने थे। 
टोक्यो ओलम्पिक को लेकर आपकी क्या तैयारी है, क्या आप उसमें शामिल होंगे?
मैं ओलम्पिक में तीन बार खेल चुका हूं। बड़े टूर्नामेंट में भी शामिल हुआ हूं। मुझे पता है कि टूर्नामेंट में किस तरह की तैयारी के साथ उतरना चाहिए और क्या करना चाहिए। मेरी हमेशा से आदत रही है कि मैं अपने-आप यह नहीं मानता कि मुझे उतरना चाहिए कि नहीं। गुरुजी से अंतिम निर्णय लेने के बाद ही फैसला करता हूं। मैं टोक्यो ओलम्पिक को लेकर जल्द ही तैयारी शुरू कर दूंगा।
दिसम्बर में चुनाव के बाद एसजीएफआई की नई कार्यकारिणी तय की गई फिर अमान्य कर दिया गया। उसके बाद आपने चुनाव करवाकर नई कार्यकारिणी तैयार कर ली?
दिसम्बर में जो चुनाव हुए थे, उन्हें भारत सरकार ने अमान्य करार दे दिया था। वे चुनाव स्पोर्ट्स कोड के तहत नहीं हुए थे। हमारे फेडरेशन और चुनाव को लेकर कोर्ट में भी कोई मामला नहीं चल रहा है। दूसरे फेडरेशन के लोग सिर्फ अफवाह फैला रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं। इससे छोटे बच्चों का नुकसान हो रहा है। मैं इन चीजों काे बर्दाश्त नहीं करूंगा। किसी को भी बच्चों का भविष्य खतरे में नहीं डालने दूंगा। अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाऊंगा।
आपने अभी खेल से संन्यास नहीं लिया है, खेल और एडमिनिस्ट्रेशन दोनों एक साथ कैसे संभालते हैं? क्या इससे खेल प्रभावित नहीं होता है?
मैं 2008 से सेकेंड क्लास ऑफीसर हूं। खेल के साथ एडमिनिस्ट्रेशन संभाल रहा हूं। मैंने काम और खेल दोनों का एक दायरा बना रखा। मुझे एक दिन में कितना काम करना है और कितनी प्रैक्टिस करनी है, दोनों काम के लिए अलग-अलग प्लानिंग करता हूं।
कई खेल शुरू हो चुके हैं, एसजीएफआई के टूर्नामेंट कब तक शुरू हो सकते हैं?
एसजीएफआई के गेम्स शुरू करने को लेकर हमने एक प्लान तैयार कर लिया है। जल्द ही नेशनल गेम्स शुरू होंगे। बच्चों की परीक्षा के बाद नेशनल गेम्स शुरू हो सकते हैं।
आप नेशनल ट्रायल में नहीं उतरे थे, इसके पीछे क्या कारण रहा?
नेशनल ट्रायल हो चुका है। इसलिए मैं उसमें नहीं उतरा। आने वाले टूर्नामेंट की तैयारी करूंगा और उसमें हिस्सा लूंगा।

रिलेटेड पोस्ट्स