चंडीगढ़ में छठी दिव्‍यांग क्रिकेट लीग-2021 शुरू

देश के 17 राज्‍यों से 192 दिव्‍यांग खिलाड़ी ले रहे भाग
चंडीगढ़।
ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द डेफ़ (एआईसीएडी) और डेफ़ क्रिकेट फेडरेशन के उषा दिव्‍यांग क्रिकेट लीग का छठा संस्‍करण शुरू हो गया। इस लीग में 192 दिव्‍यांग क्रिकेटर्स 3 श्रेणियों में खेल रहे हैं- दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित और व्‍हीलचेयर। दिव्‍यांग क्रिकेटरों का यह 3 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सेक्‍टर-16, सेक्‍टर-26 और सेक्‍टर-19 स्‍टेडियम्‍स में संयुक्त रूप से हो रहा है। 
लीग के छठे संस्‍करण में व्‍हीलचेयर क्रिकेटर्स, दृष्टिबाधित क्रिकेटर्स और श्रवणबाधित क्रिकेटर्स के साथ 12 टीमें होंगी - साइलेंट हीरोज, चेनाब XI, झेलम XI, सतलुज XI, रावी XI, ब्‍यास XI, स्‍पेशल लायंस, टाइगर आईज, विजंस, पंजाब हीरोज, डीसीएफ XI, और व्‍हीलर्स इलेवन। लीग के चीफ ऑर्गेनाइजर पदम पासी ने बताया कि इस लीग के पीछे उनका विज़न दिव्‍यांग क्रिकेटरों को प्रोत्‍साहित करने और टैलेंट तथा दृढ़ निश्‍चय दिखाने के लिये उन्‍हें एक मंच प्रदान करना है। हेड- स्‍पोर्ट्स इनिशिएटिव्‍स एंड एसोसिएशंस, उषा इंटरनेशनल के कोमल मेहरा ने कहा, ‘यह तारीफ के काबिल है कि दिव्‍यांग खिलाड़ी हर दिन चुनौतियों से जीतते हैं, खासकर अभूतपूर्व अनिश्चितता के मौजूदा माहौल में।

रिलेटेड पोस्ट्स