भारत वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वॉइंट टेबल में आगे बढ़ा

इंग्लैण्ड को 3-0 से हराने पर टाप तीन में पहुंच जाएगा
नई दिल्ली। भारत ने वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करते हुए इंग्लैंड को पहले मैच में 66 रन से हरा दिया। भारत की इस जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा। टॉस हारकर भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन की अगुवाई में भारत 317 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा। पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 58 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत वर्ल्ड कप सुपर लीग में दो पायदान ऊपर चढ़ गया है।
सुपर लीग की प्वॉइंट टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय 40 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है। उसके बाद बांग्लादेश दूसरे, इंग्लैंड तीसरे, अफगानिस्तान चौथे और वेस्टइंडीज की टीम पांचवें पर है। इन सभी टीमों के एक बराबर 30 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रनरेट के हिसाब से बांग्लादेश इनसे ऊपर है। न्यूजीलैंड इस लिस्ट में छठे और पाकिस्तान सातवें नंबर पर है। टीम इंडिया 19 प्वॉइंट्स के साथ फिलहाल आठवें नंबर पर हैं। टीम यदि सीरीज में क्लीन स्वीप करती है तो उसके 39 प्वॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में वह टॉप-3 में जगह बना सकती है। यहां देखें प्वॉइंट टेबल-
 
टीम जीत हार प्वॉइंट्स नेट रनरेट
ऑस्ट्रेलिया 4 2 40 0.347
बांग्लादेश 3 2 30 0.593
अफगानिस्तान 3 0 30 0.527
इंग्लैंड 3 4 30 0.473
वेस्टइंडीज 3 3 30 -0.876
न्यूजीलैंड 2 0 20 1.822
पाकिस्तान 2 1 20 0.741
भारत 2 2 19 -0.19
जिम्बाब्वे 1 2 10 -0.741
आयरलैंड 1 5 10 -1.076
गौरतलब है कि आईसीसी ने पिछले साल 30 जुलाई से वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत की है। इसमें 13 टीम को शामिल किया गया है। इस लीग में 13 टीमें कुल मिलाकर 8 सीरीज खेलेंगी। इसमें वे 4 सीरीज अपने घर पर और 4 बाहर जाकर खेलने वाली हैं। हर सीरीज में 3 मैच होंगे यानी एक टीम को कुल 24 मैच खेलने हैं। हर मैच के 10 प्वॉइंट्स हैं। इन 12 टीमों में से टॉप 7 टीमें सीधे 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। दूसरी तरफ मेजबान देश होने के कारण भारतीय टीम ने सीधे तौर पर 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
रिलेटेड पोस्ट्स