दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने जीता आखिरी वनडे

भारत को 5 विकेट से हराया
16 महीने बाद मैदान पर उतरी टीम इंडिया को सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी
लखनऊ।
दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पांचवें वनडे में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज भी 4-1 से जीत ली। भारतीय टीम करीब 16 महीने बाद इंटरनेशनल वनडे सीरीज खेल रही थी। टीम ने पिछली बार नवंबर, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेली थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इनमें हेमलता (2), सुषमा वर्मा (0), झुलन गोस्वामी (5), मोनिका पटेल (9), प्रत्युषा (2) और राजेश्वरी गायकवाड़ (0) शामिल हैं। वहीं, प्रिया पुनिया (18) और स्मृति मंधाना (18) भी कुछ खास नहीं कर सकीं।
रिटायर्ड हर्ट हुईं हरमनप्रीत, मिताली ने लगाई फिफ्टी
शानदार फॉर्म में चल रहीं पूनम राउत इस मैच में सिर्फ 10 रन ही बना सकीं। वहीं, हरमनप्रीत कौर चोट की वजह से 30 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गईं। इसके बाद कप्तान मिताली राज ने 104 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली।
इसकी बदौलत टीम इंडिया 49.3 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से नदाइन ने 3 विकेट, नोंदुमिसो शंगासे और तुमि सेखुखुने ने 2-2 और काप्प ने एक विकेट लिया।
साउथ अफ्रीका के 27 रन पर 3 विकेट गिरे, प्रीज-बोश ने संभाला
189 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी खराब रही। 27 रन तक टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान सुने लूस 10 रन, वोल्वार्ड्ट (0) और लारा गुडॉल (1) जल्दी पवेलियन लौट गए।
इसके बाद एने बोश ने 70 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 58 रन और मिग्नन डु प्रीज के 100 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप की।
भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट विकेट लिए
दोनों साउथ अफ्रीका को जीत के करीब ले गए। इसके बाद मरीजाने काप्प और नदाइन डी क्लर्क ने 48.2 ओवर में 189 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। काप्प 36 रन और नदाइन 19 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटीं। भारत की तरफ से गायकवाड़ ने 3 विकेट विकेट लिए। वहीं, दयालत हेमलता और सी प्रत्युशा को 1-1 विकेट मिला।
20 मार्च से दोनों टीमें 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी
भारत को अब 20 मार्च से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। हरमनप्रीत इस टीम की कमान संभालेंगी। दूसरा टी-20 21 मार्च और तीसरा टी-20 मैच 23 मार्च को खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स