कप्तान विराट कोहली पर भड़के गौतम गंभीर

सूर्यकुमार यादव को बाहर किए जाने से हैरान
नई दिल्ली।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत की टीम को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली ने तीसरे मैच के लिए रोहित शर्मा को सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया। सूर्यकुमार ने दूसरे टी20 मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, लेकिन उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका था। इसी बीच, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार को टीम से ड्रॉप करने पर कप्तान कोहली पर जमकर बरसे हैं। 
ईसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, 'इस फैसले ने मुझको चौंकाया। विश्व कप से सात महीने पहले वह वर्ल्ड कप की तैयारियां कर रहे हैं और शायद इस वर्ल्ड कप के बाद वह अगले विश्व कप की तैयारियां करेंगे। यह ज्यादा मैटर नहीं करता, लेकिन आप किस तरह की फॉर्म में हैं यह मैटर करता है। आप सोचिए अगर टीम में कोई इंजरी की समस्या हो जाती है तो आपने सूर्यकुमार यादव के खेल को कितना देखा है, आपने सूर्यकुमार यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट में कितना देखा है। मैं उम्मीद करता हूं कि कोई चोटिल ना हो, लेकिन किसी को इंजरी हो जाती है और किसी को नंबर चार या पांच बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। उदाहरण के लिए आपके पास श्रेयस अय्यर को रिप्लेस करने के लिए बल्लेबाज होना चाहिए। आप किसके साथ जाएंगे।'
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, 'तो जिसको आपने टीम में रखा है उसके खेल को आपको देखना चाहिए। उसको तीन से चार मैचों में मौका दीजिए और देखिए वह कहां स्टैंड करता है। अगर वह रन बनाता है तो आपके लिए नंबर चार के लिए एक अच्छा बैकअप हो जाएगा। अगर आप किसी को इस सीरीज में खेलने का मौका देंगे तो उसको फायदा आपको भविष्य में मिलेगा। हम हमेशा वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर बात करते रहते हैं, लेकिन उसकी तैयारियां ना के बराबर हो रही है। आप सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को देख रहे हैं जिनको आप कई सालों से देखते हुए आ रहे हैं।'

रिलेटेड पोस्ट्स