के.एल. राहुल चैम्पियन खिलाड़ीः विराट कोहली

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरे टी20 मैच में केएल राहुल की खराब फॉर्म का सिलसिला जारी रहा। दूसरे मैच की तरह राहुल इस मुकाबले में भी अपना खाता नहीं खोल सके और मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हुए। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने हालांकि केएल राहुल का बचाव किया और उसको चैम्पियन खिलाड़ी बताया। 
कोहली ने कहा कि राहुल आगे भी रोहित शर्मा के साथ टॉप ऑर्डर में टीम के अहम बल्लेबाज बने रहेंगे। भारत को तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद कप्तान कोहली ने राहुल की फॉर्म पर बात करते हुए कहा, 'दो दिन पहले खराब फॉर्म से गुजर रहा था। वह (केएल राहुल) एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं। वह टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा के साथ हमारे अहम खिलाड़ी बने रहेंगे। इस फॉर्मेट में महज पांच या छह गेंद का खेल होता है।' तीसरे टी20 में मिली हार के बाद कोहली ने कहा, 'आप ऐसी पारियां नहीं खेलने चाहते जो टीम को जीत दिलाने में मदद ना कर पाए। 
नई गेंद से बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी। गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिल रही थी और उनके पेसरों ने अच्छे एरिया में गेंदबाजी की। हमने सिर्फ एक थोड़ी पार्टनरशिप की और एक लास्ट में हार्दिक पांड्या के साथ मेरी भी। मेरे लिए जरूरी था कि मैं आखिरी तक बल्लेबाजी करूं, क्योंकि मुझे पता था कि सेट बल्लेबाज के लिए पेस और बाउंस को पढ़ना आसान हो जाएगा।'
टीम इंडिया के कप्तान ने इंग्लिश गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ' इंग्लैंड के गेंदबाजों नई गेंद से काफी शानदार थे। पहले छह ओवर के अंदर उन्होंने हमको हाथ खोलना का कोई मौका नहीं दिया और हमारी मुश्किलें बढ़ाईं। हमने मैच में वापस आने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगता है कि दूसरे हाफ में मैदान पर हमारी बॉडी लैंग्वेज स्वीकार करने वाली नहीं थी। 160 रनों के बचाव करने के लिए आपके अंदर एनर्जी और इंटेनसिटी चाहिए होती है, जिसकी आज के मैच में कमी दिखी। आपको देखना होगा कि कौन सा ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में खेल सकता है।'

रिलेटेड पोस्ट्स