तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम हारी

डकवर्थ लुईस मेथड से 6 रन से जीता साउथ अफ्रीका
लिजेल 131 गेंदों पर 132 रन बनाकर नॉटआउट रहीं
लखनऊ।
साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में डकवर्थ लुईस मेथड से भारत को 6 रन से हरा दिया। इस जीत से साउथ अफ्रीकी टीम 5 मैच की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। बारिश से बाधित इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 248 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 46.3 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बना लिए थे, जब बारिश ने खलल डाली। इसके बाद DLS नियम से साउथ अफ्रीका को जीत मिली। टीम के लिए ओपनर लिजेल ली ने सबसे ज्यादा 132 रनों की नाबाद पारी खेली।
आउट ऑफ फॉर्म जेमिमा शून्य पर पवेलियन लौटीं
भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। पिछले 2 मैच में कुछ खास नहीं कर सकीं जेमिमा रोड्रिग्स इस मैच में भी शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं। उन्हें शबनिम इस्माइल ने आउट किया। इसके बाद स्मृति मंधाना और पूनम राउत ने मिलकर पारी को संभाला।
पूनम ने वनडे करियर की 15वीं फिफ्टी लगाई
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन की पार्टनरशिप की। मंधाना 25 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, इस दौरान पूनम वनडे करियर की 15वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने मिताली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप की। मिताली 36 रन बनाकर आउट हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के 10 हजार रन भी पूरे किए।
ऑलराउंडर हरमनप्रीत ने भी 46 गेंदों पर 36 रन बनाए
पूनम भी 108 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े। ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर ने भी 46 गेंदों पर 36 रन बनाए। वहीं, दीप्ति शर्मा 49 गेंदों पर 36 रन और सुषमा वर्मा 19 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। साउथ अफ्रीका की ओर से शबनिम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं, मेरिजाने काप्प, तुमी सेखुखुने और एन बोश को 1-1 विकेट मिला।
प्रीज और लिजेल ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े
249 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहला विकेट 41 रन पर गिरा। कप्तान वोल्वार्ड्ट 12 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद लिजेल और लारा गुडॉल ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। लारा 16 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मिगनन डु प्रीज और लिजेल ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े और भारत के हाथ से मैच छीन लिया।
लिजेल ने वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई
लिजेल ने इस दौरान वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई। मिगनन 37 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर आउट हुईं। काप्प शून्य पर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। इसके बाद एने बोश और लिजेल ने साउथ अफ्रीका का कोई विकेट नहीं गिरने दिया और मैच जिता दिया। भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने 2 विकेट लिए। वहीं, राजेश्वरी और दीप्ति को 1-1 विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम पर 2-1 की बढ़त ली
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम पर 2-1 की बढ़त ले ली है। पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा वनडे भारत ने 9 विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैच की सीरीज का अगला मैच 14 मार्च को खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स