क्या ऋषभ पंत नंबर-4 पर खेलेंगे

शिखर धवन पहले टी-20 की प्लेइंग-11 से हो सकते हैं बाहर
अक्षर और सुंदर में एक को मिल सकता है मौका
अहमदाबाद।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल-फिलहाल जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने जोरदार खेल दिया है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि पंत को इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च को होने वाले पहले टी-20 मैच में भी प्लेइंग-11 में मौका मिले। अगर ऐसा होता है तो बड़ा सवाल यह उठता है कि उनकी जगह किसे बाहर होना होगा।
टीम इंडिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भारतीय पारी की शुरुआत के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी अभी पहली पसंद मानी जा रही है। इसके पीछे धवन की तुलना में राहुल की बेहतर स्ट्राइक रेट बड़ी वजह है। धवन ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 128 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वहीं, राहुल ने 144 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। रोहित की स्ट्राइक रेट 138 की है।
कप्तान विराट कोहली खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी विराट तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी के लिए आए थे। विराट आखिर तक टिक कर बल्लेबाजी कर सकते हैं लिहाजा टॉप-3 में उनका खेलना सही फैसला लगता है।
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज में संजू सैमसन नंबर 4 पर खेले थे। वे इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए नंबर-4 पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। इससे टॉप 4 में एक लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज की उपस्थिति भी हो जाएगी। नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट जरूरत के हिसाब से अय्यर को नंबर 4 और पंत को नंबर 5 पर भी भेज सकता है।
बैटिंग ऑर्डर में मौजूदा परिस्थितियों में नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या का आना तय लग रहा है। वहीं, नंबर 7 पर दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। नंबर 8 पर भुवनेश्वर कुमार और नंबर 9 पर दीपक चाहर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। नंबर 10 नवदीप सैनी और नंबर 11 युजवेंद्र चहल को मिल सकता है।
टीमः रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर , नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।

रिलेटेड पोस्ट्स