मुंबई और उत्तर प्रदेश सेमीफाइनल में

विजय हजारे ट्रॉफी: पृथ्वी ने 123 गेंदों पर 185 रन की नाबाद पारी खेली
नई दिल्ली।
नौ मार्च को दिल्ली में विजय हजारे ट्रॉफी के दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 46 रन से हरा दिया वहीं, दूसरे मुकाबले में मुंबई की टीम सौराष्ट्र को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। मुंबई के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ ने 123 गेंदों पर 185 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच खिताब से भी नवाजा गया।
11 मार्च को दिल्ली में ही दोनों सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। पहले सेमीफाइनल में गुजरात की टीम उत्तर प्रदेश से भिड़ेगी वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक का सामना मुंबई से होगा। 14 मार्च को विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा। दिल्ली के कप्तान प्रदीप सांगवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। दिल्ली के इस फैसले को यूपी के कप्तान करण शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने गलत साबित किया। करण शर्मा ने 100 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली वहीं, उपेंद्र ने 101 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए।
इसके बाद समीर चौधरी ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ 43 रन बना टीम के स्कोर को 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 280 रन तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से सांगवान और सिमरनजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए वहीं, कुलवंत खेजरोलिया और ललित यादव को 1-1 विकेट मिला। दिल्ली की शुरुआत खराब रही और टीम ने 78 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ललित यादव और अनुज रावत ने छठे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। ललित 61 रन बनाकर आउट हुए वहीं, अनुज 47 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सांगवान ने अंत में 19 गेंदों पर 26 रन बनाए। इन तीनों के आउट होते ही टीम 234 पर लुढ़क गई।
मुंबई ने सौराष्ट्र को 9 विकेट से हराया
सौराष्ट्र टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम के समर्थ व्यास और विश्वराज जडेजा ने रन बटोरे। समर्थ ने 71 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली वहीं, विश्वराज ने 69 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। इसकी बदौलत टीम 50 ओवर में पांच विकेट पर 284 रन बना सकी।
सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने 38 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि, अवि बरोत ने 37 रन, स्नेल पटेल ने 30 रन और अर्पित वसावदा ने 10 रन बनाए। मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने 2, शिवम दुबे, तनुश कोटियान और प्रशांत सोलंकी ने 1-1 विकेट लिया।
285 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 8.1 ओवर रहते ही मैच जीत लिया। मुंबई के लिए पृथ्वी ने 123 गेंदों पर 21 चौकों और 7 छक्के की मदद से नाबाद 185 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 104 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 238 रनों की साझेदारी हुई।
यशस्वी को सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने आउट किया। इसके बाद पृथ्वी ने आदित्य तारे के साथ मिलकर मुंबई के लिए 41.5 ओवर में 285 रन बना डाले। आदित्य 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट ने 52 रन देकर एक विकेट लिया। पृथ्वी शॉ अब तक टूर्नामेंट में 3 शतक लगा चुके हैं। उनके नाम 6 मैचों में 589 रन हैं। पृथ्वी सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रविकुमार समर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा शतक देवदत्त पडिक्कल ने लगाए हैं। उनके नाम 4 शतक हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स