झूलन का झोंका नहीं सब सकी दक्षिण अफ्रीकी टीम

झूलन के चौके से 157 रन पर सिमटी
लखनऊ।
अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी और युवा गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 157 रनों पर समेट दिया। झूलन गोस्वामी ने चार और राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। 
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलवार को सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीता। पिच की नमी को देखते हुए मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले मैच में 169 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ी लिजेल ली  4 रन और लॉरा वाल्वार्ड्ट 9 रन बाकर आउट हो गई। इन दोनों के आउट होते वक्त टीम के 20 रन ही बने थे। दक्षिण अफ्रीकी पारी शुरुआत में ही लड़खडा गई। सिर्फ लारा गुडाल ही क्रीज पर कुछ समय बिता सकीं।
बीस रन पर दो विकेट गिरने के बाद लारा गुडाल ने क्रीज संभाली। उन्होंने अच्छे स्ट्रोक लगाए। वह अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जमाने से चूक गईं। चेंजर के रूप में आई हरमनप्रीत कौर ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर गुडाल की गिल्लियां बिखेर दीं। गुडाल ने 49 रनों की बढ़िया पारी खेली। कप्तान सुने लूस ने भी 36 रनों की पारी खेली। झूलन गोस्वामी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उनकी शानदार स्विंग और यॉर्कर को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ठीक से नहीं खेल पाईं। झूलन ने 42 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने अपने 184 वनडे करियर में सातवीं बार चार विकेट लिए हैं।
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज मानसी जोशी की करीब डेढ़ साल बाद मैदान पर वापसी शानदार रही। उन्होंने नवम्बर 2019 के बाद इकाना स्टेडियम में हुए दूसरे वनडे मैच में वह उतरीं। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए लॉरा वाल्वार्ड्ट और कप्तान सुने लूस को पवेलियन भेजा। 2019 में चोट के कारण वह टीम से बाहर हुई थीं। पिछले साल हुए ट्वेंटी-20 विश्वकप में भी नहीं खेल पाईं थीं।

रिलेटेड पोस्ट्स