...तो एशिया कप में दूसरे दर्जे की टीम भेजेगा भारत

जून में भारतीय टीम खेलेगी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल
नई दिल्ली।
आगामी एशिया कप में टीम इंडिया के शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है। कोविड-19 की वजह से पिछले साल एशिया कप को स्थगित करना पड़ा था। एशिया कप का आयोजन इस साल जून 2021 के अंत में श्रीलंका में हो सकता है। भारत के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की वजह से ये बदलाव हो सकता है। 
भारत 18 जून से 23 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगा। ऐसे में अगर एशिया कप इस साल कैंसिल नहीं होता है तो फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दूसरी टीम भेजेगी। जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल काफी व्यस्त कार्यक्रम है। उसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद टी-ट्वेंटी वर्ल्डकप खेलना है। इन हालातों में भारत के पास एशिया कप 2021 में दूसरी टीम भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में अगर जून के आखिरी में एशिया कप होता है, तो टीम इंडिया अपने प्रमुख खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या के बिना उतरेगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यदि एशिया कप होता है, तो कोई और विकल्प नहीं है। हम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कोई जोखिम नहीं ले सकते हैं। खिलाड़ी दो बार क्वारंटीन से नहीं गुजर सकते हैं। श्रीलंका में खेले जाने वाला एशिया कप टी-ट्वेंटी फॉर्मेंट में होना है। 
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए  जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। ऐसे में  इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों को 14 दिन के सख्त क्वारंटाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा।   

रिलेटेड पोस्ट्स