चौथा टेस्ट : बेन स्टोक्स ने जड़ा अर्धशतक

अहमदाबाद। पहले सत्र में अक्षर पटेल के दिये दो शुरूआती झटकों के बाद इंगलैंड ने क्रीज पर जमते दिख रहे बेन स्टोक्स का विकेट भी दूसरे सत्र में खो दिया और भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन खेल के अंतिम लम्हों तक आठ विकेट गंवा दिये। 
विकेट से टर्न और उछाल दोनों मिल रहा था लेकिन लगातार नहीं जिससे इंगलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज शुरूआती झटकों से संभलते नजर आये। इसी मैदान पर तीसरे टेस्ट में 112 और 81 रन पर सिमटने वाली इंगलैंड की टीम आज कुछ बेहतर तैयारी के साथ उतरी थी। स्टोक्स ने 121 गेंद में 5 चौकों और 2 छक्कों के साथ 55 रन बनाये। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को छक्के जड़े। सुंदर ने उन्हें पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा। 
भारत के लिये अक्षर पटेल ने तीन, मोहम्मद सिराज और अश्वनि ने दो विकेट लिये। जॉनी बेयरस्टॉ और स्टोक्स ने 48 रन की साझेदारी की। बेयरस्टॉ 67 गेंद में 28 रन बनाकर सिराज का शिकार हुए। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली। बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स