अम्बाला में फिर लौटेगा फुटबॉल का गौरव: विज

तैयार होगा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फुटबाल स्टेडियम 
खेलपथ प्रतिनिधि
अम्बाला।
गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में लगभग 115 करोड़ रुपये की लागत से फीफा से अप्रूव्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फुटबाल स्टेडियम अगले एक या दो माह में तैयार हो जायेगा। इस स्टेडियम के पूरा होने से अंबाला में फुटबॉल का गौरव फिर से लौट आयेगा। 
गृहमंत्री अनिल विज मंगलवार को वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अम्बाला छावनी के फुटबाल स्टेडियम में निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ फुटबाल से जुड़े अम्बाला के पुराने व नये खिलाड़ियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में अम्बाला जिले के वे खिलाड़ी भी शामिल रहे जिन्होंने मोहन बागान की टीम को हराया था। गृहमंत्री ने बैठक में बताया कि अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त फुटबाल स्टेडियम का कार्य अंतिम चरण में है। 
फुटबाल से जुड़े पुराने व नये खिलाड़ियों को बुलाने का उद्देश्य यही है कि स्टेडियम के निर्माण में यदि कोई सुझाव है तो वे दें। बैठक में हंस राज, रघुनाथ, अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, मेवा लाल, दलेर सिंह, शेर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राकेश शर्मा, महिन्द्र राणा और रविन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में पुराने खिलाड़ी थे। इनमें से कई खिलाड़ी वे थे जिन्होंने हीरो क्लब में रहते हुए मोहन बागान की टीम को हराया था।

रिलेटेड पोस्ट्स