योगासन प्रतियोगिता के लिए अब तीन मार्च तक करें आवेदन

शिमला। हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ ने प्रदेश योगासन प्रतियोगिता में पंजीकरण की तिथि तीन मार्च तक बढ़ा दी है। इसके अलावा बीपीएल परिवारों के बच्चों की प्रतियोगिता फीस घटाकर 100 रुपये कर दी है। प्रदेश योगासन खेल संघ के महासचिव विनोद योगाचार्य ने बताया कि संघ के संरक्षक एवं चेयरमैन प्रो. जीडी शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
प्रतियोगिता 7 मार्च से शुरू होगी, 7 मार्च को क्वार्टर फाइनल राउंड, 14 मार्च को सेमीफाइनल राउंड, 21 मार्च को  फाइनल राउंड होगा। विजेता 24 से 26 मार्च तक राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। पांच अनिवार्य आसनों की एक तीन मिनट की वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड करके यू ट्यूब लिंक को पंजीकरण लिंक पर पेस्ट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए 7018936931 पर संपर्क किया जा सकता है। 

रिलेटेड पोस्ट्स