राज्यस्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स में शुमायला जावेद का जलवा

जेवलिन थ्रो और 100 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण तथा हैमर थ्रो में जीती चांदी

खेलपथ प्रतिनिधि

अमरोहा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के उत्तर रेलवे स्टेडियम चारबाग में 24 और 25 फरवरी को हुई 30वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अमरोहा की एथलीट शुमायला जावेद ने दो स्वर्ण, एक रजत सहित तीन पदक जीतकर अपने दमखम का परिचय दिया। शुमायला जावेद ने पहली बार 35 वर्ष आयु वर्ग की तीन स्पर्धाओं में सहभागिता की और जेवलिन थ्रो तथा 100 मीटर हर्डल रेस में जहां स्वर्णिम सफलता हासिल की वहीं हैमर थ्रो में रजत पदक जीता।

लखनऊ में हुई दो दिवसीय उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अमरोहा निवासी शुमायला जावेद ने शानदार प्रदर्शन से अपने पुराने दिनों की याद ताजा कर दी। शुमायला ने जेवलिन थ्रो और 100 मीटर हर्डल रेस में सभी प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की तो हैमर थ्रो में चांदी का पदक जीता। शुमायला जावेद की जहां तक बात है वह स्कूल-कालेज के दिनों में भी शानदार खेल के लिए जानी जाती थीं। शारीरिक शिक्षा में परास्नातक शुमायला अतीत में भी दर्जनों पदक जीत चुकी हैं।

शुमायला जावेद पिछले कई साल से तीन तलाक के खिलाफ और खराब शासकीय सिस्टम से खासी परेशान हैं। लाख परेशानियों के बाद भी उन्होंने उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिस तरह का शानदार प्रदर्शन किया है, उससे उम्मीद है कि वह खेल के क्षेत्र में अभी भी बहुत अच्छा कर सकती हैं। शुमायला जावेद ने खेलपथ से बातचीत में कहा कि अब वह राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स स्पर्धा की तैयारी करेंगी ताकि वहां पदक जीतकर अपने प्रदेश को गौरवान्वित कर सकें। शुमायला बताती हैं कि अपने माता-पिता के संरक्षण और प्रोत्साहन से ही मैं आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हूं।

रिलेटेड पोस्ट्स