सिंधु आसान पूल में, साइना की राह कठिन

नयी दिल्ली। मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को प्रतिष्ठित आॅल इंगलैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में आसान ड्रॉ मिला है जबकि साइना नेहवाल को कठिन प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ना पड़ेगा । टूर्नामेंट 17 से 21 मार्च के बीच बर्मिंघम में खेला जायेगा। स्विस ओपन के बाद ऑल इंगलैंड ओपन 2021 इस साल का दूसरा टूर्नामेंट होगा जिसमें तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये रैंकिंग अंग मिलेंगे। 
बैडमिंटन विश्व महासंघ द्वारा मंगलवार को जारी ड्रॉ के अनुसार ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु पहले दौर में मलेशिया की सोनिया चिया से खेलेगी। क्वार्टर फाइनल में उसका सामना जापान की अकाने यामागुची और सेमीफाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हो सकता है। मारिन को शीर्ष वरीयता मिली है जबकि सिंधु को पांचवीं वरीयता मिली। लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना को पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से खेलना है।

रिलेटेड पोस्ट्स