स्नेहित ने किया कमाल

टेबल टेनिस चैम्पियनशिप
खेलपथ प्रतिनिधि
पंचकूला।
सुरावज्जुला फिडेल रफीक स्नेहित यह वह नाम हैं जिन्होंने राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में गत विजेता हरमीत देसाई को बाहर कर अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया। दो साल पहले यूथ राष्ट्रीय चैंपियन बनने वाले स्नेहित ने सोमवार को पहली बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्नेहित ने इससे पहले अपने आदर्श शरत कमल को नार्थ जोन चैम्पियनशिप में हराया था।
स्नेहित ने प्री क्वार्टर में हरमीत को 11-9, 11-7,11-9, 11-5 और क्वार्टर फाइनल में सुष्मित श्रीराम को 8-11, 12-10, 11-9, 11-8, 11-3 से हराकर अंतिम चार में सेमीफाइनल में जगह बनाई। यहां वह जी साथियान से खेलेंगे जिन्होंने सानिल शेट्टी को 11-9, 11-9, 11-13, 11-8, 11-6 से मात दी। इससे पहले साथियान ने अंतिम 16 में सार्थक गांधी को 4-2 से हराया।
अपने दसवें राष्ट्रीय खिताब के लिए प्रयासरत शरत कमल ने एंथोनी अमलराज को 11-8, 11-3, 5-11, 13-11, 11-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जहां उनका सामना मानव ठक्कर से होगा। मानव ने बंगाल के रोनित भांजा को 11-7, 12-10, 10-12, 12-10, 11-6 से पराजित किया। शरत ने प्री क्वार्टर में सौगथ सरकार को 4-2 से हराया था।

 

रिलेटेड पोस्ट्स