एलिस मर्टन्स, आर्यना सबालेंका की जोड़ी विजयी

ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल
मेलबर्न।
बेल्जियम की एलिस मर्टन्स और बेलारूस की आर्यना सबालेंका की जोड़ी ने शुक्रवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल का खिताब जीता। मर्टन्स और आर्यना सबालेंका की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रैजिसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-3 से हराकर टीम के रूप में अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल किया।

उन्होंने 2019 में यूएस ओपन का खिताब भी जीता था। सबालेंका और मर्टन्स ने आखिरी गेम में तीन चैंपियनशिप प्वाइंट गंवाये। सबालेंका ने ऐस जमाकर चौथा चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किया जिसके बाद सिनियाकोवा का बैकहैंड बाहर चला गया। क्रैजिसिकोवा और सिनियाकोवा ने 2018 में विंबलडन और फ्रेंच ओपन के युगल खिताब जीते थे। क्रैजिसिकोवा ने मिश्रित युगल के फाइनल में भी जगह बनायी है। 
राजीव राम, जो सैलिसबरी पुरुष युगल के फाइनल में
अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी ने स्कॉटलैंड के जेमी मर्रे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस को 6-4, 7-6 (2) से हराकर पुरुष युगल के फाइनल में जगह बनायी। पिछली बार के चैंपियन राजीव राम और सैलिसबरी फाइनल में क्रोएशिया के इवान डोडिग और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक से भिड़ेंगे। 
मेदवेदेव फाइनल में, मुकाबला जोकोविच से
रूस के दानिल मेदवेदेव ने पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया, अब उनका सामना नोवाक जोकोविच से होगा। क्वार्टर फाइनल में मेदवेदेव ने सिटसिपास को 6-4, 6 -2, 7-5 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला जोकोविच से होगा, जो 17 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स