वेस्टइंडीज का बड़ा स्कोर, बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया

ढाका। दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा (92), एंक्रुमाह बोनर (90) और अलजारी जोसेफ (82) की पारियों के बल पर वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 409 रन बनाये। गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुये दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक शुक्रवार को बांग्लादेश के 105 रन पर 4 विकेट झटक लिये। 
खेल समाप्त होने के समय मुशफीकुर रहीम (27) और मोहम्मद मिथुन (6) विकेट पर मौजूद थे। बांग्लादेश की टीम अब भी पहली पारी के आधार पर 304 रन से पीछे है। बांग्लादेश की पहली पारी की शुरूआत काफी खराब रही। शैनन ग्रैब्रियल ने पहले और तीसरे ओवर में उसको दो विकट झटके दिये। उन्होंने सौम्य सरकार को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा, इसके बाद नजमुल होसैन (4) को चलता किया। तमीम इकबाल (44) और कप्तान मोमिनुल हक (21) ने 58 रन जोड़े। इस साझेदारी को रहकीम कोर्नवाल ने मोमिनल को आउट कर तोड़ा।

रिलेटेड पोस्ट्स