पिछले 15 साल में इंग्लैंड सबसे सफल

इंग्लिश टीम ने भारत में 15 में से चार टेस्ट जीते
बाकी आठ विदेशी टीमें मिलकर 54 में से 3 टेस्ट ही जीत सकीं
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की टीम 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इंग्लैंड पिछले 15 साल में भारत का दौरा करने वाली सबसे सफल विदेशी टीम भी बन गई। उसने 2006 से लेकर अब तक भारत में 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 4 में उन्हें जीत मिली है। इस दौरान इंग्लिश टीम को 7 टेस्ट में हार मिली और 4 टेस्ट ड्रॉ रहे।
टेस्ट खेलने वाली बाकी अन्य टीमों ने इस दौरान कुल 54 टेस्ट खेले, लेकिन उन्हें सिर्फ 3 टेस्ट में ही जीत मिली। साउथ अफ्रीका ने 12 टेस्ट खेले। इसमें से 2 में उन्हें जीत मिली, 8 हारे और 2 टेस्ट ड्रॉ रहे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 14 टेस्ट खेले। इसमें से वह सिर्फ 1 टेस्ट जीत सका, 10 हारे और 3 टेस्ट ड्रॉ रहे। इनके अलावा कोई भी टीम भारत में जीत दर्ज करने में विफल रही।
पिछले 15 साल में भारत के खिलाफ भारत में सबसे सफल टीम
 
टीम टेस्ट खेले जीते हारे टाई/ड्रॉ
इंग्लैंड 15 4 7 0/4
साउथ अफ्रीका 12 2 8 0/2
ऑस्ट्रेलिया 14 1 10 0/3
अफगानिस्तान 1 0 1 0/0
बांग्लादेश 3 0 3 0/0
न्यूजीलैंड 8 0 6 0/2
पाकिस्तान 3 0 1 0/2
श्रीलंका 6 0 3 0/3
वेस्टइंडीज 7 0 6 0/1
इंग्लैंड एशिया में सबसे सफल नॉन-एशियाई टीम बनी
इंग्लैंड टीम की एशिया में 30वीं टेस्ट जीत है। बतौर नॉन-एशियाई टीम इंग्लैंड सबसे सफल टीम है। ऑस्ट्रेलिया 28 जीत के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज 26 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है।
टीम एशिया में टेस्ट खेले जीते हारे टाई ड्रॉ
इंग्लैंड 109 30 29 0 50
ऑस्ट्रेलिया 90 25 33 1 31
वेस्टइंडीज 88 24 31 0 33
साउथ अफ्रीका 48 14 20 0 14
न्यूजीलैंड 78 12 36 0 30
जिम्बाब्वे 30 3 1 0 6
एशिया में लगातार 6 टेस्ट जीतने वाली इंग्लैंड दूसरी विदेशी टीम
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही ऐसी नॉन एशियाई टीमें हैं, जिसने महाद्वीप में लगातार 6 या इससे ज्यादा टेस्ट में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2002 से 2004 के बीच एशिया में लगातार 7 टेस्ट में जीत हासिल की थी। वहीं, इंग्लैंड ने 2018 से लेकर अब तक एशिया में लगातार 6 टेस्ट जीते हैं। इनके अलावा कोई भी टीम एशिया में लगातार तीन टेस्ट भी नहीं जीत सकी हैं।
 
टीम लगातार टेस्ट जीते कब से कब तक
ऑस्ट्रेलिया 7 2002-04
इंग्लैंड 6 2018-21*
घर में सबसे ज्यादा हार के मामले में चेपक दूसरे पर
भारत ने अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट कोलकाता के ई़डन गार्डन में हारे हैं। भारत ने यहां 42 टेस्ट खेले। जिसमें से 13 में जीत और 9 में हार मिली। वहीं, चेन्नई का चेपक स्टेडियम इस मामले में दूसरे नंबर पर है। भारत ने चेपक में 33 टेस्ट खेले। इसमें से 14 में जीत और 7 में हार मिली।
 
मैदान टेस्ट जीत हार
ईडन गार्डन, कोलकाता 42 13 9
चेपक स्टेडियम, चेन्नई 33 14 7
वानखेडे, मुंबई 25 11 7
फिरोजशाह कोटला, दिल्ली 34 13 6
चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 23 8 6
रिलेटेड पोस्ट्स