डोमनिक की फिरकी से हिला टीम इंडिया का ‘बेस’

चेन्नई। शीर्ष क्रम के अधिकतर बल्लेबाजों की नाकामी, चेतेश्वर पुजारा का शतक का बढ़ता इंतजार और ऋषभ पंत का ‘नर्वस नाइंटीज’ से जुड़ता नाता जैसे कारणों से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को भी यहां बैकफुट पर खड़ी रही। भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 257 रन बनाये और वह अभी इंग्लैंड से 321 रन पीछे है। 
इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाये। पहले टेस्ट मैच के शुरुआती 2 दिन भारतीय गेंदबाजों के संघर्ष के बाद दारोमदार बल्लेबाजों पर था, लेकिन केवल पुजारा (73) और पंत (91) ही कुछ स्कोर बना पाये। भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (6) और शुभमन गिल (29) को सुबह के सत्र में गंवा दिया था। कप्तान विराट कोहली (11) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (एक) दूसरे सत्र में ऑफ स्पिनर डोमनिक बेस (55 रन देकर 4 विकेट) के शिकार बने। वाशिंगटन सुंदर (68 गेंदों पर नाबाद 33) और रविचंद्रन अश्विन (54 गेंदों पर नाबाद 8) ने हालांकि दिन के अंतिम 17 ओवरों में भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया और इस बीच 32 रन जोड़े।

रिलेटेड पोस्ट्स