दर्पण में बिछेगी कृत्रिम घासः संचालक खेल

पवन जैन ने कहा बनेगा मध्य प्रदेश का आदर्श फीडर सेंटर
खेलपथ प्रतिनिधि
ग्वालियर।
संचालक खेल पवन जैन अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दर्पण मिनी स्टेडियम पर पहुंचे और खिलाड़ियों को भरोसा दिया कि दर्पण में कृत्रिम घास बिछेगी तथा इसे मध्य प्रदेश का आदर्श हाकी सेंटर बनाएंगे। श्री जैन ने इस सेंटर की सभी खामियां दुरुस्त करने का भी आश्वासन दिया।
देखा जाए तो मध्य प्रदेश के 35 जिलों में संचालित सभी सेंटर्स में दर्पण फीडर सेंटर सर्वश्रेष्ठ है। यह सेंटर प्रदेश को दो इंटरनेशनल खिलाड़ियों सहित दर्जनों राष्ट्रीय खिलाड़ी दे चुका है। ग्वालियर की पहली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी करिश्मा यादव एवं यूथ ओलम्पिक की सिल्वर मेडलिस्ट इशिका चौधरी ने हाकी का ककहरा इसी दर्पण मैदान में सीखा है। फीडर सेंटर के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए अब तक यहां से 15 बालिका खिलाड़ी राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर एवं 16 बालक हॉकी खिलाड़ी राज्य पुरुष हॉकी अकादमी भोपाल पहुंच चुके हैं। 
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक पवन जैन ने रविवार को दर्पण फीडर सेंटर का दौरा किया एवं इस सेंटर के परिणामों को दृष्टिगत रखते हुए इसे मध्य प्रदेश का आदर्श फीडर सेंटर बनाने की बात कही। श्री जैन ने मैदान पर एस्ट्रोटर्फ लगाए जाने के निर्देश दिए तो पानी की बोरिंग तुरंत सही कराने को कहा। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम एवं बाथरूम बनाए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर खेल विभाग भोपाल से विकास खराड़कर, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी गवालियर आशीष पांडेय, हाकी प्रशिक्षकद्वय अविनाश भटनागर, संगीता दीक्षित सहित प्रतिभाशाली बालक और बालिका खिलाड़ी उपस्थित रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स