1097 खिलाड़ी पंजीकृत, सबसे ज्यादा विदेशी वेस्टइंडीज के

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिये 1097 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है जिनमें वेस्टइंडीज के 56, आस्ट्रेलिया के 42 और दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि कल समाप्त हो गयी थी। इस सूची में भारत की तरफ से खेल चुके 21 क्रिकेटरों सहित कुल 207 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

एसोसिएट देशों के 27 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। इसके अलावा 863 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपने देश की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। इनमें 743 भारतीय और 68 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल के शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘अगर प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखती है तो नीलामी में 61 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा (जिनमें से 22 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं)।' किंग्स इलेवन पंजाब सर्वाधिक 53.20 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ नीलामी में उतरेगा। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (35.90 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (34.85 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपरकिंग्स (22.90 करोड़ रुपये) का नंबर है।

रिलेटेड पोस्ट्स