केरल के किसान भारतरत्न सचिन तेंदुलकर से नाराज

टेनिस खिलाड़ी शारापोवा को दिया केरल आने का आमंत्रण
खेलपथ प्रतिनिधि
चेन्नई।
किसान आंदोलन पर भारतीय अस्मिता की बात कहने पर केरल के किसान भारतरत्न सचिन तेंदुलकर से नाराज हैं। इतना ही नहीं वहां के किसानों ने टेनिस खिलाड़ी शारापोवा को केरल आने का आमंत्रण तक दे डाला। किसानों ने शारापोवा की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए कहा कि सचिन के मामले में आप सही हैं।
दरअसल, बीते दिनों सचिन ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'भारत की सम्प्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। विदेशी शक्तियां दर्शक तो बन सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय, भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला लेना चाहिए। एक देश के तौर पर एकजुट रहें।'
सचिन के इस ट्वीट से केरल के किसान नाराज हो गए हैं। सचिन से खफा होकर केरल के लोगों ने टि्वटर पर रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा से माफी मांगी है। इतना ही नहीं, अब यहां के लोग शारापोवा के सोशल मीडिया पेज का भी रुख कर रहे हैं वहीं, कुछ लोग शारापोवा को कोरोना वायरस महामारी कम होने पर 'भगवान के अपने देश' केरल की यात्रा करने और मशहूर त्रिशूर पुरम में शामिल होने का भी न्योता भी दे रहे हैं।
मलयालम एवं अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं में सैकड़ों यूजरों ने संदेश लिखा, शारापोवा आप सचिन के बारे में सही थीं। वह उस स्तर के व्यक्ति नहीं हैं, जिसे आप जाने। टेनिस स्टार ने बुधवार को ट्वीट किया था, कोई और भी वर्षों तक भ्रमित रहा? उनके इस ट्वीट के बाद वर्ष 2015 की तरह ही उनके ट्विटर और फेसबुक पेज पर मलयालम में टिप्पणी की बाढ़ आ गई। शारापोवा वर्ष 2015 में मलयाली लोगों के निशाने पर आ गई थी, जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह तेंदुलकर को नहीं जानती हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स