पहले दिन भारतीय गेंदबाजों पर अंग्रेज बल्लेबाज बरसे

रूट 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें खिलाड़ी

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अंग्रेज बल्लेबाजों का जलवा रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 263 रन बनाए। दिन के अंतिम ओवर में डॉमनिक सिबली 87 रन पर बुमराह का शिकार बने जबकि कप्तान जो रूट 128 रनों पर नाबाद लौटे। रूट ने चेन्नई टेस्ट में करियर की 20वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक लगाया है।
इससे पहले रूट ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में एक डबल सेंचुरी (228 रन) और एक शतक (186 रन) लगाया था। रूट 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के नौवें और इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं। वे 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। रूट और सिबली ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। सिबली ने भी टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी लगाई। यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ गॉले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 56 रन बनाए थे।
इससे पहले रोरी बर्न्स और सिबली ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। इंग्लैंड को पहला झटका रोरी बर्न्स के रूप में लगा। वे 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया वहीं, डैनियल लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा किया। रूट ने भारत के खिलाफ भारत में सात टेस्ट खेले हैं। उन्होंने इन सभी टेस्टों में फिफ्टी या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। रूट भारत में अपने सर्वोच्च स्कोर 124 रन से आगे हो गए हैं। 2016 में राजकोट टेस्ट की पहली पारी में रूट ने 124 रन बनाए थे।
जसप्रीत बुमराह पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वे डेब्यू से लेकर अब तक 17 टेस्ट विदेश में खेल चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों में उन्होंने जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा। श्रीनाथ ने 12 टेस्ट विदेश में खेलने के बाद भारत में पहला मैच खेला था। आरपी सिंह ने 11, सचिन तेंदुलकर और आशीष नेहरा ने 10-10 टेस्ट विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के बाद भारत में पहला मैच खेला था।
रूट 100वां टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी
ब्रिटिश कैप्टन जो रूट का यह 100वां टेस्ट है। वे यह उपलब्धि पाने वाले इंग्लैंड के 15वें क्रिकेटर हैं। रूट 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। रूट फिलहाल 30 साल 37 दिन के हैं। सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के नाम है। उन्होंने 28 साल 353 दिन की उम्र में 100वां टेस्ट खेला था।
गाबा के हीरो टीम इंडिया में नहीं किए गए शामिल
चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट में भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतरा है। इसमें रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम शामिल हैं। जबकि, इशांत शर्मा की चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई। टॉस से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा। ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने में चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए। गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने वाली टीम के चार खिलाड़ी इस टेस्ट से बाहर हैं। ये खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल और टी. नटराजन हैं।
भारत का प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।
इंग्लैंड का प्लेइंग-11: डॉमनिक सिबली, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।

रिलेटेड पोस्ट्स