राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में हरियाणा बना ओवर आल चैम्पियन

कोरोना काल का सबसे सफल और सुव्यवस्थित आयोजनः आदिल सुमरीवाला

भविष्य में ऐसे राष्ट्रीय आयोजन और होंगेः खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया

18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

खेलपथ प्रतिनिधि

भोपाल राजधानी भोपाल स्थित तात्या टोपे नगर स्टेडियम में हुई तीन दिवसीय 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 11 स्वर्ण, 10 रजत तथा चार कांस्य पदकों के साथ हरियाणा ओवरआल चैम्पियन बना। बालक एवं बालिका टीम चैम्पियनशिप भी हरियाणा के ही नाम रही। इस चैम्पियशिप में तमिलनाडु दूसरे, केरल तीसरे तथा मेजबान मध्य प्रदेश चौथे स्थान पर रहा।  

राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 11 स्वर्ण, 10 रजत और 4 कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रथम स्थान पर, 5 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदकों के साथ तमिलनाडु दूसरे तथा 3 स्वर्ण, 3 रजत और एक कांस्य पदक अर्जित कर केरल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 3 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित 7 पदकों के साथ मध्य प्रदेश चौथे स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन एक राष्ट्रीय और एक मीट रिकार्ड बना। हरियाणा के खिलाड़ी अमित ने 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। चैम्पियनशिप में उन्हें बेस्ट एथलीट के अवार्ड से भी नवाजा गया। इसी तरह बालिका वर्ग की तीन हजार मीटर दौड़ में राजस्थान की खिलाड़ी चत्रु ने नया मीट रिकार्ड बनाया। चैम्पियनशिप में दिल्ली की तरनजीत कौर को बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला ने कहा कि भोपाल में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कोरोना काल का सबसे सफल और सुव्यवस्थित आयोजन है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ इस चुनौतीपूर्ण आयोजन को मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से पूरा किया गया। उन्होंने प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में जिला स्तर पर होने वाले प्रतिभा चयन कार्यक्रमों में एथलेटिक्स महासंघ द्वारा खेल विभाग को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

श्री सुमरीवाला ने मध्य प्रदेश की खेल अकादमियों की व्यवस्थाओं और सुविधाओं को विश्वस्तरीय बताते हुए कहा कि भोपाल की शूटिंग सहित अन्य अकादमी और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस तरह की सुविधाएं मिलती हैं तो खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने पर मानसिक और शारीरिक मदद मिलती है।

मध्य प्रदेश से भी हिमा दास जैसे अनेक खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश को 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला। जिसमें एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इस तरह के आयोजन लगातार होते रहेंगे। इससे जहां खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलगा वहीं मध्य प्रदेश से हिमा दास जैसे अनेक स्टार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम फहराएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे राष्ट्रीय आयोजन लगातार होंगे।

संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन ने कहा कि प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि कोरोना काल के बाद सबसे बड़ी चैम्पियनशिप की मेजबानी का मध्य प्रदेश को अवसर मिला। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करते हुए करीब 300 खिलाड़ी और 130 आफीशियल्स की भागीदारी वाली इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने इस टीम वर्क के लिए खेल संघों के पदाधिकारियों और सभी अधिकारी, कर्मचारियों का आभार जताया। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला को खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल और युवा कल्याण पंकज राग, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुनील कुमार, अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवार्डी राजिन्दर सिंह, जी.एल. यादव, कैप्टन दलबीर सिंह सहित अन्य खेल प्रशिक्षक, एएफआई के वाइस प्रेसीडेंट मुमताज खान एवं खेल संघों के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स