विराट कोहली-तमन्ना भाटिया को हाईकोर्ट का नोटिस

जुआ खिलाने वाले रमी एप्स से जुड़ा मामला
नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अजु वर्गीज के साथ उन्हें केरल हाईकोर्ट ने नोटिस भिजवाया है। दरअसल, यह नोटिस ऑनलाइन रमी खेलों पर कानूनी रोक लगाने की मांग वाली याचिका के संबंध में भेजा गया है। कोर्ट ने इस पर राज्य सरकार से जवाब भी मांगा। बताते चलें कि तीनों सेलिब्रिटी ऑनलाइन रमी गेम के ब्रांड एम्बेसडर हैं।
एक अनुमान के अनुसार मोबाईल पर खेले जाने वाले इस रमी गेम का कारोबार लगभग 200 करोड़ रुपये का है। सेलिब्रिटिज द्वारा लुभावने विज्ञापन देकर बड़ी संख्या में युवाओं को शिकार बनाया जा रहा है। विराट-तमन्ना के अलावा, एक दो विजेताओं के माध्यम से भी टीवी चैनलों पर इन एप्स का महिमा मंडन किया जाता है, लेकिन हारने वालों की कोई चर्चा नही होती। 
नीति आयोग ने हाल ही में ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स उद्योग के लिए एक एकल स्व नियमन निकाय स्थापित करने की वकालत की थी। नीति आयोग ने इस उद्योग के उपयोक्ताओं की न्यूनतम उम्र 18 साल करने का भी सुझाव दिया है।
बीते हफ्ते दी ऑनलाइन रमी फेडरेशन ने एक बयान में कहा था कि फैंटेसी स्पोर्ट्स की तरह स्किल गेमिंग इंडस्ट्री भी अलग-अलग राज्यों में अलग कानूनों वाली समस्या का सामना करता है। यदि अधिक न कहें, तो कम से कम व्यापक स्किल गेमिंग इंडस्ट्री के नियमन की जरूरत है।

रिलेटेड पोस्ट्स