पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत शुरुआती मुकाबले हारे

विश्व टूर फाइनल्स
नई दिल्ली।
मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु को विश्व टूर फाइनल्स के ग्रुप बी मुकाबले में दुनिया की नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 59 मिनट तक चले इस मुकाबले में ताई जु यिंग ने सिंधु को 19-21, 21-12, 21-17 से हराया। बता दें कि बीते रविवार को सिंधु ने विश्व टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया था। विश्व चैंपियन सिंधु ग्रुप बी में दुनिया की नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जु यिंग, थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन और थाईलैंड की ही पॉर्नपॉवी चोचूवोंग के साथ हैं। अपने पहले मुकाबले में सिंधु को हार झेलनी पड़ी।
दरअसल, कोरोना के बाद पीवी सिंधु के अभियान की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही। सिंधु ने अक्तूबर में डेनमार्क ओपन में हिस्सा नहीं लिया और थाईलैंड ओपन के पहले चरण के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गईं थीं। दूसरे चरण में दुनिया की नंबर-7 पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन के सामने संघर्ष करती हुई नजर आईं थीं। 
श्रीकांत को भी ग्रुप बी के पुरुष एकल मैच में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत को डेनमार्क के आंद्रेस एंटोसेन ने 15-21, 21-16, 21-18 से हराया। बता दें कि श्रीकांत ने पिछले सप्ताह दूसरे राउंड से उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था, क्योंकि उनके रूममेट साईं प्रणीत कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स