पुडुचेरी के सांता मूर्ति ने रचा इतिहास

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में पांच विकेट चटकाने वाले बने गेंदबाज
नई दिल्ली।
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में पुडुचेरी के तेज गेंदबाज सांता मूर्ति ने इतिहास रच दिया है। सांता टी20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में 41 वर्षीय सांता ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। उन्होंने केनुटे तुलोच का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सांता के इस प्रदर्शन के दम पर पुडुचेरी की टीम ने मुंबई को 6 विकेट से हराया। 
सांता ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई के शुरुआती चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जिसमें यशस्वी जायसवाल, आदित्य तारे, कप्तान सूर्यकुमार यादव और सिद्धार्थ लाड जैसे धाकड़ बल्लेबाज का नाम शामिल रहा। पांचवें विकेट के रूप में उन्होंने सुजीत नायक को चलता किया। सांता ने 41 साल और 129 दिन की उम्र में यह खास उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले, सांता ने पिछले साल 40 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू भी किया था। खास बात यह है कि उस मुकाबले में भी तेज गेंदबाज ने पांच विकेट झटके थे। रणजी ट्रॉफी में  सबसे ज्यादा उम्र में एक मैच में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। 
सांता ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। उनके इस दमदार प्रदर्शन के चलते मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 94 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पुडुचेरी की टीम ने 4 विकेट खोकर 19 ओवर में 95 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मुंबई की यह इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है, जबकि पुडुचेरी ने चार मैचों में यह दूसरी जीत दर्ज की है। 

रिलेटेड पोस्ट्स