पांच बार के ओलम्पिक पदक विजेता पर मामला दर्ज

कैपिटल हिल हिंसा मामले में तैराक क्लेट की बढ़ी मुश्किलें
वाशिंगटन।
अमेरिका के पांच बार के ओलम्पिक पदक विजेता क्लेट केलर के खिलाफ बुधवार को कैपिटल हिंसा मामले में वारंट जारी किया गया। पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद में हुए दंगे के दौरान केलर एक वीडियो में नजर आए थे, जिसके बाद अमेरिकी न्यायिक विभाग ने उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की। तैराकी में दो ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने वाले केलर की पहचान डोनाल्ड ट्रंप के उन समर्थकों में से एक के रूप में की गई, जिसने पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद में घुसकर हिंसा और तोड़फोड़ की थी।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कई दंगाई बम, बंदूकें और धारधार हथियार लेकर अमेरिकी संसद में घुस गए थे और हिंसा-आगजनी की थी। इस हिंसा में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। 
दरअसल टाउनहॉल के एक रिपोर्टर द्वारा जारी किए गए वीडियो से हमलवारों की तस्वीरें वायरल होने लगीं। इसी दौरान एक वीडियो में लोगों ने केलर की पहचान की। अमेरिकी तैराक वीडियो और तस्वीरों में कथित रूप से अमेरिका की ओलिंपिक टीम की जैकेट पहने दिख रहे थे। उधर क्लेट को लेकर पूछे गए सवाल पर अमेरिका की स्वीमिंग फेडरेशन ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही वह केलर के वहां होने की पुष्टि करते हैं। उन्होंने बताया कि केलर 2008 बीजिंग ओलंपिक से रिटायर होने के बाद से संस्था के सदस्य नहीं हैं। 
बता दें कि 38 वर्षीय केलर ने 2000, 2004 और 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में भाग लिया था। उन्होंने 800 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले के सदस्य के रूप में दो स्वर्ण और एक रजत पर कब्जा किया था, साथ ही साथ 400 मीटर फ्रीस्टाइल की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी दो कांस्य जीते थे।

रिलेटेड पोस्ट्स