सैयद मुश्ताक टी-20 ट्रॉफी: उत्तराखंड की लगातार दूसरी हार

गलत साबित हुए कप्तान अब्दुला के फैसले
देहरादून।
पीयूष चावला, नागवासवाला और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात ने उत्तराखंड को 73 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। गुजरात के गेंदबाजों के सामने उत्तराखंड के बल्लेबाज न तो रन बना सके और न ही विकेट पर टिक सके। लगातार दूसरी हार के साथ उत्तराखंड के लिए अगले चरण में जगह बनाना मुश्किल होता जा रहा है। 
वडोदरा के मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड में उत्तराखंड ने लगातार दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया। गुजरात के लिए ओपनर पीके पांचाल ने 36 गेंदों में 46 और ध्रुव रावल ने 10 गेंदों में 13 रन बनाए। इसके अलावा रिपल पटेल ने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 41, चिराग जे गांधी ने 28 गेंदों में 38, उर्विल पटेल ने 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली। इसकी मदद से गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 172 रन बना लिए। उत्तराखंड के लिए दीक्षांशु नेगी ने 25 रन देकर दो और कप्तान इकबाल अब्दुला ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। 
जवाब में खेलने उतरी उत्तराखंड को जय बिस्टा और करणवीर कौशल ने शानदार शुरूआत दिलाई और शुरूआती 5.4 ओवर में 49 रन जोड़े। इसी स्कोर पर करणवीर 17 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गवांए और पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी। जय बिस्टा ने 26 और दीक्षांशु नेगी ने 16 रनों की पारी खेली। गुजरात के लिए पीयूष चावला ने 12 रन देकर तीन, नागवासवाला ने 19 रन देकर दो और कप्तान अक्षर पटेल ने सात रन देकर एक विकेट लिया। 
लगातार दूसरे मुकाबले में कप्तान इकबाल अब्दुला के कई फैसलों को लेकर सवाल उठे। उनके कई फैसले गलत साबित हुए। लगातार दूसरी बार अब्दुला विकेट को पढ़ने में चूक गए और टॉस जीतने के बाद उन्होंने विपक्षी टीम को बल्लेबाजी के लिए उतारा। गुजरात ने परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए बड़ा स्कोर बनाया।
बल्लेबाजी में 7.2वें ओवर में पीयूष जोशी के आउट होने के बाद इकबाल खुद बल्लेबाजी के लिए उतरे। जबकि पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले दीक्षांशु नेगी समेत कई विशेषज्ञ बल्लेबाज तैयार थे। इकबाल आठ गेंदों में मात्र तीन रन ही बना सके। इकबाल के बाद दीक्षांशु नेगी, विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत और कुणाल चंदेला भी कोई कमाल नहीं कर पाए।

रिलेटेड पोस्ट्स