रिकी पोंटिंग ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को सराहा

बोले- पंत को ऊपर भेजना था मास्टर स्ट्रोक
नई दिल्ली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह का खेल दिखाया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। भारतीय बल्लेबाजों ने सिडनी में जिस तरह का जुझारू खेल दिखाया उसकी हर कोई मिसाल दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि पंत को ऊपर भेजना एक मास्टर स्ट्रोक था। 
रिकी पोंटिंग ने अनप्लेबल पाॅडकास्ट से बातचीत करते हुए कहा, 'पंत को ऊपर भेजना एक स्मार्ट कप्तान या कोच की सोच थी। अगर भारत वह मैच जीतना चाहता था तो उसे वह करना ही था। हालांकि पंत को टीम पेन का भी बहुत साथ मिला। उन्होंने उनके दो से तीन कैच भी छोड़ दिए।' उन्होंने कहा, 'वह सिर्फ तेज शाॅट ही नहीं खेल रहे थे। बल्कि एक टेस्ट बल्लेबाज की तरह बहुत सूझ-बूझ का परिचय दिया। कई कमेंटेटर को मैंने यह कहते हुए सुना कि वो साहा के रहते हुए भी एक बल्लेबाज के रूप टीम में खेल सकते हैं।' 
पंत ने आउट होने से पहले 97 रनों की पारी खेली थी। जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। तब लग रहा था कि भारत यह मैच जीत जाएगा। लेकिन पंत के आउट होते ही भारत के मैच जीतने की उम्मीदें टूट गई। जिसके बाद विहारी और अश्विन ने रिकाॅर्ड गेंदों का सामना करके सिडनी टेस्ट मैच ड्राॅ करवाया। चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। सीरीज का अगला मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है।

रिलेटेड पोस्ट्स