सचिन तेंदुलकर ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ

नई दिल्ली। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन अबतक काफी शानदार रहा है। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने टीम की जीत की कहानी लिखी थी। एडिलेड में भी भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन डे-नाइट टेस्ट में भी गेंदबाजों ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को महज 191 रनों पर ऑलआउट किया था। वनडे और टी20 सीरीज में अपनी लाइन और लैंथ को लेकर जूझ रहे जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैचों में बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। इसी बीच, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है।
पीटीआई के साथ बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'तेज गेंदबाजी के विभाग में बुमराह ने लीडर के तौर पर अधिक जिम्मेदारी ली है और जब भी टीम दिक्कत में दिखी है, तो उन्होंने खुद को काफी कठोरता से पुश किया है। यह एक संकेत है  चैंपियन गेंदबाज का। यह भूलने की जरूरत नहीं है कि सिराज ने किस तरह से गेंदबाजी की, मुझे यह देखकर नहीं लगा कि वह अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने जिस तरह से अपना पहला ओवर फेंका और उसके बाद जिस तरह की लय पकड़ी उसको देखकर लगा ही नहीं कि यह सिराज का पहला मैच है। प्लान्स काफी विचार करके बनाए थे औऱ उन्होंने उस पर अमल भी किया दोनों ही डेब्यू कर रहे खिलाड़ियों अपने प्लान्स को लागू करने में काफी अच्छी स्थिति में नजर आए।'
रहाणे की शानदार 112 रनों की पारी पर बात करते हुए सचिन ने कहा, 'उन्होंने वहां पर बाउंड्री वाली गेंदों को बिल्कुल भी मिस नहीं किया। और जब एक बल्लेबाज को धैर्य रखने की जरूरत थी, तो उन्होंने धैर्य रखा। उनकी इंटेंट काफी अच्छी थी।' भारत की टीम मेलबर्न में विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के बिना दूसरे टेस्ट खेलने उतरी थी, लेकिन रहाणे की बल्लेबाजी और उनकी चतुर कप्तानी के दम पर टीम ने एक शानदार जीत हासिल की। 

रिलेटेड पोस्ट्स