मैच फिक्सिंग में बास्कोवा पर लगा 12 साल का प्रतिबंध

स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी का खेल जीवन तबाह
लंदन।
स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा को मैच फिक्सिंग मामले में 12 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे मामलों की निगरानी करने वाली टेनिस ‘इंटिग्रिटी’ इकाई (टीआईयू) ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि बास्कोवा ने 2017 में पांच बार मैच फिक्सिंग में शामिल रहने की बात स्वीकार की है।
उन पर 40,000 डॉलर (लगभग 29 लाख रूपये) का जुर्माना भी लगा है जिसमें 1,000 डॉलर (लगभग 73, 000 रुपये) के जुर्माने को निलंबित कर दिया गया। जुर्माने की इस रकम को 90 दिन के अंदर जमा करना होगा। बास्कोवा डब्ल्यूटीए एकल रैकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 1,117 वें स्थान जबकि युगल रैंकिंग में 777वें स्थान तक पहुंची थी।

रिलेटेड पोस्ट्स