96 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
टीम का अपने टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर
एडीलेड।
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 36 रन बनाए। आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए। भारत की पारी इसी के साथ खत्म हो गई। ये भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटा स्कोर रहा। इससे पहले भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 42 रन का था, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉ‌र्ड्स में 1974 में बनाए थे।
वहीं, भारत का कोई बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। 96 साल पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। भारतीय टीम को पहली पारी में 53 रन की लीड मिली थी। इसके बावजूद टीम जीतने में नाकाम रही। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।
14 जून, 1924 को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 30 रन ही बना पाई थी। साउथ अफ्रीका के लिए उस पारी में कप्तान हार्बी टेलर ने सबसे ज्यादा 7 रन बनाए थे। जबकि 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे।
शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भारत ने यह कारनामा किया। मैच में दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (4) समेत कोई भी बल्लेबाज 10 रन नहीं बना सका। भारत की तरफ से 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। टीम के हाईएस्ट स्कोरर मयंक अग्रवाल रहे। उन्होंने 9 रन बनाए।

रिलेटेड पोस्ट्स