विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 51 गेंदों में 82 रनों की पारी बताते हैं श्रेष्ठ

स्टीव स्मिथ से साझा किए विचार
एडिलेड।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के बारे में खुलासा किया है। कोहली ने स्टीव स्मिथ के साथ बातचीत करते हुए अपनी इस पारी का जिक्र किया। कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। विराट एडिलेड टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव के चलते भारत वापस लौट आएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे। टेस्ट सीरीज से पहले भारत ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। 
विराट कोहली ने 2016 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 51 गेंदों में 82 रनों की पारी को इंटरनेशनल क्रिकेट की अपनी सबसे बेहतरीन पारी बताया। कोहली ने स्टीव स्मिथ के साथ वीडियो में बातचीत करते हुए कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मेरी 183 रनों की पारी स्पेशल थी, हमने पाकिस्तान गेदबाजों के खिलाफ चेस किया था। मुझे लगा कि रुकना चाहिए यह उस तरफ जा रहा है जिस तरफ में ले जाना चाहता था, लेकिन तुमको (स्मिथ) यह शायद पसंद ना आए, क्योंकि मैं प्वॉइंट आउट करना चाहता हूं मेरी सबसे बेहतरीन पारी जो मैंने मोहाली में टी20 में खेली थी।'
कोहली ने उस पारी का जिक्र करते हुए आगे कहा, 'मुझे सच में नहीं पता, मैं बेहोशी वाले जोन में चला गया था जहां आपको हर चीज मुश्किल होती दिखाई देती है। मैं आज भी समझ नहीं पता हूं कि वह कैसा हुआ और वह ऐसा था कि मैं जो भी शॉट लगा रहा था वह गेप में जा रहा था। वह काफी स्पेशल था। आप प्रेशर में थे और हर चीज सही हो रही थी।' 2016 में हुए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए थे और एक समय भारत का स्कोर 94/4 था और क्रीज पर कोहली और धोनी मौजूद थे। धोनी ने उस मुकाबले में कोहली का अच्छा साथ देते हुए टीम को जीत दिलाई थी। 

रिलेटेड पोस्ट्स