छींटाकशी करने से नहीं हटेंगे पीछे : पेन

एडीलेड। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने छींटाकशी करने से मना किया था। उन्होंने कहा था कि ‘गैर जरूरी चीजों को बाहर कर दिया जायेगा' वहीं आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का कहना है कि अगर मैच के दौरान इसकी जरूरत पड़ती है तो वह इससे पीछे नहीं हटेंगे। 
कोहली ने यहां दिन-रात्रि शुरुआती टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे लगता है कि महामारी के कारण इस साल लोगों ने बहुत सारी चीजें महसूस की हैं जिनकी पहले शायद जरूरत नहीं पड़ी होगी जिसमें आपके मन में शिकायत रहती है या फिर टीमों या व्यक्तियों के बीच गैर जरूरी तनाव होता हो जो पूरी तरह से व्यर्थ है।’ पेन हालांकि सहमत थे कि आक्रामक होने की जरूरत नहीं है लेकिन वह और उनके खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हां, देखिये, जहां तक मैदान के अंदर की बात है तो हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा। '' पेन ने कहा, ‘‘आप निश्चित रूप से योजना बनाकर नहीं जा सकते या फिर अतिरिक्त आक्रामक या ऐसा कुछ नहीं कर सकते। हम मैदान पर जाकर अपनी योजना के अनुसार चलने की कोशिश करते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स