महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी

जानें भारत किसके खिलाफ खेलेगा पहला मैच
नई दिल्ली।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) ने मंगलवार को महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप का पहला मैच 4 मार्च 2022 को वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व और इसका फाइनल 3 अप्रैल 2022 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को क्वालीफायर टीम से भिड़कर करेगा।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर खेले जाएंगे। भारत इस वर्ल्ड कप में कुल सात मैच खेलेगा। इसमें चार मैच न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हैं और बाकी तीन मैच क्वालीफायर टीमों के खिलाफ हैं जो अभी तक तय नहीं हो सकी हैं। भारत इस विश्व कप में मिताली राज की अगुवाई में उतरेगा। 
इस मौके पर भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि साल 2020 किसी बुरी सपने की तरह बीता है और इसकी वजह से हम पूरे साल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे हैं। हमें इस बात की खुशी है कि जिस खेल को हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, आखिरकर उसकी वापसी हो रही है। भारत ने बीते तीन सालों में आईसीसी के टूर्नामेंट(महिला क्रिकेट विश्व कप और टी-20 विश्व कप) में शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत अगर 2022 में होने वाले महिला विश्व कप को जीतने में कामयाब हो जाता है तो यह आगे की पीढ़ी के लिए प्रेरित करने वाले मूमेंट होगा। उन्होंने कहा कि वो और पूरी टीम इंडिया इस बार इस खिताब को जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी।

रिलेटेड पोस्ट्स