आस्ट्रेलिया टूर : भारत का अभ्यास मैच ड्रा

सिडनी। भारत और आस्ट्रेलिया ए के बीच रविवार को यहां क्रिकेट अभ्यास मैच तीसरे और अंतिम दिन ड्रा रहा। बेन मैकडर्मोट और जैक विल्डरमुथ ने नाबाद शतक बनाये। भारत ने अपनी दूसरी पारी रात के 4 विकेट पर 389 रन के स्कोर पर घोषित की जिससे आस्ट्रेलिया ए को जीत के लिये 473 रन का लक्ष्य दिया। 
दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ मिलाये, तब आस्ट्रेलिया ए टीम का स्कोर 4 विकेट पर 307 रन था। भारतीय गेंदबाजों को शुरूआती सफलता मिली लेकिन मैकडर्मोट ने 107 रन और विल्डमुथ ने 111 रन की नाबाद पारी खेलकर मेहमानों की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

पंत, विहारी के शतकों से बना भारत का दबदबा
ऋषभ पंत ने आक्रामक और हनुमा विहारी ने संयमित शतक लगाकर आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच के दूसरे दिन भारत की स्थिति मजबूत कर दी और टेस्ट टीम में चयन का अपना दावा भी पुख्ता कर लिया। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 386 रन बनाकर कुल 472 रन की बढ़त ले ली है। इससे पहले भारत के 194 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ए टीम 108 रन पर आउट हो गई थी।

पंत को उस समय शतक तक पहुंचने के लिये 19 रन चाहिये थे जब जैक विल्डरमथ दूसरे दिन का आखिरी ओवर फेंक रहे थे। पंत ने चार चौके और एक छक्का लगाकर शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये। दूसरी ओर विहारी ने 194 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 78 गेंद में दस चौकों की मदद से 65 रन बनाये। पंत की आक्रामक बल्लेबाजी से आस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज दबाव में आ गए। पंत ने 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे दिन रात के पहले टेस्ट में विकेटकीपर के स्थान के लिये अपना दावा पक्का कर लिया। गिल ने दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाकर सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिये दावा पेश किया।

रिलेटेड पोस्ट्स