मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव स्थगित

कहीं हार जाने का डर तो कारण नहीं
नयी दिल्ली।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने कोरोना महामारी के कारण 18 दिसम्बर को होने वाले चुनाव स्थगित कर दिये हैं। एजीएम (सालाना आम बैठक) गुरुग्राम में महासंघ के मुख्यालय पर होनी थी लेकिन अधिकांश प्रदेश संघों ने कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करने की मांग की है। ये चुनाव पहले सितम्बर में होने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिये गए थे। 
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने राज्य संघों के अध्यक्षों और सचिवों को भेजे पत्र में लिखा ,‘ बीएफआई ने निर्वाचन अधिकारी जस्टिस राजेश टंडन को लिखे पत्र में महामारी के कारण चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया है।' बीएफआई को खेल मंत्रालय से मान्यता लेने के लिये इस साल के आखिर तक चुनाव कराने होंगे। चुनाव में सिंह की टक्कर मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता आशीष शेलार से होनी है।

रिलेटेड पोस्ट्स