टी-20 में बदला चुकाने उतरेगी टीम इंडिया

पहला मुकाबला कल
नई दिल्ली।
एकदिवसीय सीरीज में निराशाजनक नतीजे के बाद भारतीय टीम अब शुक्रवार (4 दिसम्बर) से शुरू होने जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी। सिडनी में खेले गए पहले दो वनडे मैचों में मेहमान टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा, जबकि केनबरा के आखिरी मुकाबले में पहले बैटिंग कर उसे जीत मिली। तीनों ही मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300 से ऊपर का लक्ष्य दिया और विरोधी टीम कभी उसे हासिल नहीं कर सकी।
लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनना बेहद अहम हो गया है और ऐसे में दोनों ही टीम टी20 मैंचों में इस बात को अपने दिमाग में जरूर रखेगी। 20 ओवर के मैचों में मैदान वही होंगे जहां वनडे मैच खेले गए हैं, तो टीम पहले से ही पिच को अच्छी तरह से जान चुके हैं।
यह लगातार पांचवां साल है जबकि दोनों टीमें टी20 सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज का नतीजा 1-1 से ड्रॉ रहा था। 
टी-20 कार्यक्रम
टी20 सीरीज की शुरुआत केनबरा के मनुका ओवल स्टेडिम से होगी, जहां दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे मैच खेला गया था। पहला टी20 मैच शुक्रवार (4 दिसंबर) को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा और तीसरा टी20 मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 6 व 8 दिसंबर को होगा। इसी मैदान में पहला और दूसरा वनडे मैच खेला गया था, जहां टीम इंडिया को हार मिली थी।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजनन।
आस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जाम्पा।
India vs Australia T20s Series Telecast
भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट Sony Ten 1, Sony Six और Sony Ten 3 पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio TV और Airtel TV ऐप पर देखी जा सकती है।

रिलेटेड पोस्ट्स