लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप : बार्कले

नयी दिल्ली। आईसीसी के नवनियुक्त चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने सोमवार को स्वीकार किया कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप वह लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी जिसके लिये इसे बनाया गया था और कोविड-19 के कारण हुए व्यवधान ने इसकी ‘कमियों’ को उजागर ही किया। 
ग्रेग बार्कले ने कहा कि महामारी के कारण विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया और आईसीसी ने प्रतिशत के हिसाब से अंक देने का फैसला किया क्योंकि 2021 में लाड‍्र्स में फाइनल से पहले सभी निर्धारित शृंखलायें इतने कम समय में पूरी नहीं की जा सकती। टेस्ट चैम्पियनशिप ने क्या उद्देश्य के हिसाब से प्रारूप में बदलाव किया है तो उन्होंने वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा,‘संक्षिप्त में कहूं तो मुझे ऐसा नहीं लगता। 
कोविड-19 ने शायद चैम्पियनशिप की कमियों को उजागर ही किया है।’ न्यूजीलैंड के बार्कले को लगता है कि मौजूदा क्रिकेट कैलेंडर में काफी समस्यायें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के कारण हुई जिसे प्रारूप को लोकप्रिय बनाने के लिये लाया गया और उनके अनुसार ऐसा नहीं हुआ।

रिलेटेड पोस्ट्स