मोदी की देखरेख में बनी कमेटी

खेल मंत्री संदीप सिंह, मिल्खा सिंह और हरभजन सिंह भी शामिल
चंडीगढ़।
केंद्र सरकार ने सिखों के 9वें गुरु श्रीतेग बहादुर के 400वां सालाना प्रकाशोत्सव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कमेटी का गठन किया है। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली इस कमेटी में अलग-अलग सेक्टर से देशभर के कुल 70 लोगों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। हरियाणा से कमेटी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह का नाम शामिल हैं। संदीप सिंह प्रदेश में सिखों का नेतृत्व करेंगे। 
अहम बात यह है कि खेल कोटे से इस कमेटी में देशभर के कुल तीन खिलाड़ियों को ही शामिल किया है। इनमें एक संदीप सिंह हैं। संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे हैं वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह तथा एथलीट मिल्खा सिंह को कमेटी में जगह मिली है। यह कमेटी प्रकाशोत्सव-2021 की तैयारियों को अंजाम देगी। संदीप सिंह के कंधों पर प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों का जिम्मा होगा। 
शीतकालीन सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से सदन में घोषणा की गई थी, जिस तरह से प्रथम गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव मनाया गया था, उसी तरह गुरु तेग बहादुर का भी 400वां प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। केंद्रीय समिति के पास 400वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर योजनाएं व कार्यक्रम के लिए विस्तृत तिथियों पर फैसला करने के अलावा जयंती-समारोहों को दिशा-निर्देशित करने वाली नीतियों, कार्यक्रमों और निगरानी की मंजूरी देने का अधिकार होगा। खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श करके प्रदेश के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स