अब पटियाला से भुवनेश्वर जाएंगे नीरज चोपड़ा

बढ़ी ठंड बनी ओलम्पिक तैयारियों के लिए बाधा
उड़ीसा सरकार ने दी तैयारियों की हरी झंडी
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
अचानक बढ़ी ठंड एनआईएस पटियाला में एथलीटों की टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियों पर असर डालने लगी है। जिसके चलते एथलेटिक फेडरशेन ऑफ इंडिया ने अपने स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह और अनु रानी को एनआईएस पटियाला से निकालकर भुवनेश्वर भेजने का फैसला लिया है।
टोक्यो का टिकट हासिल कर चुके नीरज और शिवपाल अपने विदेशी कोच क्लॉस बार्टिनिएट्ज और यू हॉन के साथ भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में ओलम्पिक की तैयारियों को अंजाम देंगे। यही नहीं फेडरेशन ने पटियाला से मिडिल और लांग डिस्टेंस एथलीटों को भी साई सेंटर बेंगलूरू भेजने का फैसला लिया है।
हिमा दास, एमआर पूवम्मा, मोहम्मद अनस समेत 32 स्प्रिंटरों को त्रिवेंद्रम भेजने का फैसला लिया गया था, लेकिन वहां का ट्रैक तैयार नहीं होने के चलते उन्हें पटियाला में ही रोक दिया गया है, लेकिन उनकी ट्रेनिंग का समय सुबह 10 से दोपहर एक बजे कर दिया गया है।
ओलम्पिक की तैयारियों के लिए एनआईएस पटियाला में एथलीटों का शिविर लगा है, लेकिन इस बार उम्मीद से अधिक ठंड पड़ने की भविष्यवाणी अभी से रंग दिखाने लगी है। कोच और एथलीटों ने इस बारे में फेडरेशन को भी बताया कि अधिक ठंड बढ़ी तो तैयारियों का ग्राफ नीचे गिर जाएगा। फेडरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जेवलिन थ्रोअरों से खासतौर पर नीरज, शिवपाल और अनु रानी से ओलम्पिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है। इस लिए फेडरेशन उनकी तैयारियां में किसी तरह की बाधा नहीं डालना चाहती है। 
जेवलिन थ्रोअरों की इसी समस्या को देखते हुए उनकी तैयारियों के लिए भुवनेश्वर को चुना गया है। उड़ीसा सरकार से इस बारे में बात कर ली गई है। जेवलिन थ्रोअरों के लिए स्टेडियम को तैयार कराया जा रहा है। स्टेडियम तैयार होते ही थ्रोअरों को भुवनेश्वर भेज दिया जाएगा। पटियाला में इस वक्त छह पुरुष और चार महिला जेवलिन थ्रोअर तैयारियां कर रहे हैं। इसी तरह मिडिल लांग डिस्टेंस के एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट मंजीत सिंह, पीयू चित्रा समेत आठ एथलीट कोरोना के कारण बेंगलूरू नहीं जा पाए, लेकिन अब उन्हें बेंगलूरू भेजने की व्यवस्था हो गई है।

रिलेटेड पोस्ट्स