रविचंद्रन अश्विन ने बाबर आजम को बताया 'मिलियन डॉलर खिलाड़ी'

नई दिल्ली। भारत टीम के साथ इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे रविचंद्रन अश्विन ने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के यूट्यूब चैनल में बात करते हुए पाकिस्तान के नए कप्तान को मिलियन डॉलर खिलाड़ी बताया है। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा है। 
अश्विन ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा, 'बाबर आजम एक मिलियन डॉलर खिलाड़ी की तरह लगते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाया है। उनको शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है। उनको देखकर आंखों को सुकून पहुंचता है। आप बाबर आजम के बारे में क्या सोचते हैं?' अश्विन के सवाल पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने जवाब देते हुए कहा, 'वह एक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। जिस तरह का टैलेंट उनके पास है, वो और बेहतर खेल सकते हैं। उन्होंने अभी सिर्फ 5 साल की इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। एक बल्लेबाज अपने करियर के पीक पर 7 या 8 साल खेलने के बाद पहुंचता है, बाबर का अभी पीक बाकी है और वो आने वाले सालों में और बेहतर प्रदर्शन करेगा।'
बाबर आजम को अभी हाल में ही पाकिस्तान टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। इससे पहले, उनको इसी साल वनडे की कप्तानी भी सौंपी गई थी। बाबर आजम के कप्तान बनाए जाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी काफी खुश नजर आए थे और पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी कप्तान के तौर पर इस उभरते हुए बल्लेबाज का समर्थन किया था। 

रिलेटेड पोस्ट्स