‘विश्व क्रिकेट में विराट बेहद प्रभावशाली’ : मार्क टेलर

मेलबर्न/सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर को लगता है कि विराट कोहली विश्व क्रिकेट में ‘बहुत ही प्रभावशाली खिलाड़ी' हैं जो आक्रामक क्रिकेटर और महान व्यक्ति दोनों की भूमिकाएं बेहतरीन ढंग से निभाते हैं। करिश्माई भारतीय कप्तान का दर्जा रिकार्ड पारियां खेलने के बाद बढ़ता ही जा रहा है। टेलर ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड' से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह विश्व क्रिकेट में काफी प्रभावशाली खिलाड़ी है लेकिन मुझे लगता है कि वह आक्रामक क्रिकेटर और एक सम्मानजनक व्यक्ति के रूप में खुद को पेश करने में बहुत ही अच्छा काम करता है। 
मुझे लगता है कि वह इसमें बहुत ही अच्छा कर रहा है।' आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि कोहली बेहद ही सम्मान के साथ प्रभावशाली व्यक्तित्व की जिम्मेदारी निभाता है। भारत को 2005-07 तक कोचिंग देने वाले ग्रेग चैपल ने कहा कि भारतीय कप्तान ‘विश्व क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक हैं' जो अपनी राय देने में हिचकिचाते नहीं हैं।' 
काेहली की बल्लेबाजी पसंद लेकिन रन बनाने से नफरत
आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली पर आस्ट्रेलियाई लोगों की राय अलग-अलग हैं जिन्हें वे प्रतिद्वंद्वी के तौर पर नफरत करना पसंद करते हैं लेकिन साथ ही प्रशंसक के तौर पर खेलते हुए देखने का लुत्फ उठाते हैं। आस्ट्रेलिया और भारत चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स