भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये एबोट, ग्रीन, पुकोवस्की आस्ट्रेलियाई टीम में

मेलबर्न। भारत के खिलाफ 17 दिसम्बर से शुरू हो रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये आस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में विल पुकोवस्की और कैमरन ग्रीन समेत 5 क्रिकेटरों को टेस्ट टीम में पदार्पण का मौका दिया गया है। टिम पेन की अगुवाई वाली टीम में अन्य नये चेहरों में तेज गेंदबाज सीन एबोट, लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन और हरफनमौला माइकल नासिर शामिल है। 
एबोट की गेंद पर ही 2014 के शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान फिल ह्यूज को चोट लगी थी जिससे उनकी मौत हो गई। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है । क्रिकेट आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि शेफील्ड शील्ड में इनके प्रदर्शन ने काफी प्रभावित किया है। ये सभी दूसरे प्रारूपों में आस्ट्रेलिया के लिये खेल चुके हैं। आस्ट्रेलियाई टीम की नजरें बार्डर-गावस्कर ट्राफी फिर जीतने पर होगी जो 2018-19 में उसने पहली बार गंवाई। तीन वनडे मैचों की सीरीज 27 नवंबर से शुरू होगी, जिसके बाद तीन टी-20 मैच खेले जायेंगे। 
चयनकर्ताओं ने 19 सदस्यीय आस्ट्रेलिया ए टीम की भी घोषणा की, जिसमें टेस्ट टीम के 9 सदस्य हैं। यह भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। हाल ही में आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने पुकोवस्की को टीम में शामिल करने की मांग की थी, जिसने शेफील्ड शील्डमें दो मैचों में लगातार दो दोहरे शतक बनाये थे। वह डेविड वार्नर के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। उन्होंने पहले दौर के मैचों में 247.50 की औसत से 495 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा ।     

रिलेटेड पोस्ट्स