पहला डे नाइट टेस्ट एडिलेड में 27 हजार दर्शक देखेंगे

दूसरे मैच में 25 हजार फैन्स की इंट्री
सिडनी। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। टीम इंडिया का कोरोना काल में यह पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है। दौर में टीम इंडिया को 17 से 21 दिसंबर एडिलेड में डे-नाइट मैच तक खेले जाने हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विज्ञप्ति के अनुसार एडिलेड स्टेडियम में 50% दर्शकों को मैच देखने की मंजूरी दी गई है। इस स्टेडियम की कैपेसिटी 54 हजार दर्शक है।
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में चार डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। सभी में उसे जीत मिली है। न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर डे नाइट टेस्ट खेले हैं। टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ एक डे नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला है। इसमें वह जीती थी। एडिलेड में जब टीम इंडिया डे नाइट टेस्ट के लिए उतरेगी तो यह विदेश में उसका पहला डे नाइट टेस्ट होगा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में 25,000 फैन्स को इंट्री
क्रिसमस के बाद पहले हफ्ते में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होगा। इसमें 25 हजार फैन्स को मैच देखने की मंजूरी दी गई है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख है। फैन्स की सुरक्षित एंट्री को लेकर विक्टोरियन गवर्नमेंट और मेलबोर्न क्रिकेट क्लब मिलकर कोविड सुरक्षा प्लान तैयार करेंगे।
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल
मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन
रिलेटेड पोस्ट्स